नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से मंगलवार को निगम के सभी 12 जोन की टीमों की मदद से सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया. जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम सभी सड़कों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी अन्य एजेंसियों के साथ-साथ दिल्ली की प्रमुख सड़कों की सफाई और रखरखाव के लिए गहन अभियान चला रहा है. दिल्ली नगर निगम के इस विशेष अभियान के तहत मंगलवार को शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन वार्ड में एसी रूबल सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.
शाहदरा दक्षिण जोन ने अपने क्षेत्र में 102 अवैध सामानों और अतिक्रमण कर रहे 17 वाहनों को जब्त किए. इसके साथ ही मध्य क्षेत्र ने गोविंदपुरी, ओखला, सरिता विहार, अंसारी रोड, दयानंद रोड, महावीर वाटिका, परदा बाग और दरियागंज इलाकों में अभियान चलाया गया. मध्य जोन की जनरल ब्रांच की टीम ने 2 किमी के दायरे से अतिक्रमण हटाया और 22 वस्तुओं को जब्त किया. रोहिणी जोन ने अपने तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान का आयोजन किया और 4 किमी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया. रोहिणी जोन ने पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन और नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास अभियान चलाया और 6 सामान जब्त किए.
दक्षिण क्षेत्र ने भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 सामानों को जब्त किया. दक्षिण क्षेत्र ने सिद्धार्थ बाजार, डबराल मार्ग, मदनगीर, दक्षिणपुरी, फतेहपुर बेरी और भाटी माइंस क्षेत्र में अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान दक्षिण क्षेत्र ने 33 पक्के/अस्थायी ढांचों को तोड़ा जो अतिक्रमण कर रहे थे. करोल बाग जोन ने कीर्ति नगर लक्कड़ बाजार क्षेत्र के 1 किमी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान 53 सामानों को जब्त किया गया. शाहदरा उत्तरी जोन ने यमुना विहार और भजनपुरा इलाके में भी अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें:गैर जिम्मेदार राजनीतिक दल है आम आदमी पार्टी: विजेंद्र गुप्ता