दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत मेयर शैली ओबरॉय ने किया कोंडली का दौरा

Mcd Cleanliness campaign: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत कोंडली क्षेत्र का मैराथन निरीक्षण किया. इस मौके पर मेयर ने कहा कि इस मैराथन सफाई निरीक्षण अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था ठीक करना है.

'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान
'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 8:56 PM IST

'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान

नई दिल्ली: मैराथन सफाई निरीक्षण अभियान के दूसरे दिन कोंडली क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर उतर कर गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिल्ली को साफ व स्वच्छ रखना है. साथ ही शहर की साफ-सफाई को लेकर जनता का फीडबैक भी प्राप्त करना है. राजधानी को स्वच्छता में विश्वस्तरीय बनाने के लिए सफाई व्यवस्था में अभी और सुधार की जरूरत है. यहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मेयर ने कहा कि इस अभियान के तहत 250 वार्ड में मैराथन निरीक्षण किया जाएगा. इसके तहत जीवीपी पॉइंट्स को खत्म किया जाएगा. साथ ही हर गली-कूचे, बैक लेन की साफ सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी. मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने में अपना योगदान दें.

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली तभी साफ होगी जब सभी अपना शत प्रतिशत इस कार्य में समर्पित करेंगे. आम लोगों से भी बात करके उनका फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है. लोगों ने यह बताया कि भाजपा के समय के मुकाबले आज दिल्ली की सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है. घरों से कूड़ा उठ रहा है और सफाई कर्मचारी समय पर आते हैं. लेकिन अभी और सुधार की काफी गुंजाइश है.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारा मकसद दिल्ली को दुनिया की सबसे साफ राजधानी बनाना है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आयी तो लगभग 750 गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट चिन्हित किये गए थे. जबकि अब 8-10 ही पॉइंट्स रह गए हैं. इन्हें अगले 10-15 दिनों में समाप्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details