दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दर्ज होगी FIR, मेयर ने दिए निर्देश - Mayor Surprise inspection

दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को कहा कि एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बात उन्होंने वार्ड नंबर 107 के औचक निरीक्षण के दौरान कही.

Mayor gave instructions for FIR
Mayor gave instructions for FIR

By

Published : Apr 7, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबरॉय लगातार वार्डों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को वार्ड नंबर 107 का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि, लंबे समय से जेजे कॉलोनी का धोबीघाट जर्जर स्थिति में है, जिसका नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को हस्तसाल के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में मौजूद सभी समस्याओं को दूर करने का आदेश भी दिया.

धोबी निरीक्षण के दौरान मेयर को स्थानीय विधायक महेंद्र यादव, पार्षद साहिब कुमार असीवाल ने विकासपुरी और आसपास के क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया.उन्होंने हस्तसाल की जेजे कॉलोनी के धोबी घाट का भी निरीक्षण किया और सुविधाओं की कमी के साथ धोबी घाट की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और अधिकारियों को यहां के सिविल ढांचे का जीर्णोद्धार करने और प्राथमिकता के आधार पर उचित जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इसके बाद मेयर ने वार्ड में काली बस्ती जेजे कॉलोनी का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान यह बात सामने आई कि कुछ लोग सार्वजनिक पार्कों और स्थानों पर पशुओं को बांध रहे हैं. कुछ लोगों ने तो जेजे कॉलोनी में पशुओं को बांधने के लिए पुराने स्कूल की दीवार को तोड़ दिया है. इसको लेकर मेयर ने दिल्ली नगर निगम की संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए और पार्कों में अतिक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों को वहां टूटी दीवारों को बनवाने और गेट लगवाने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें-MCD के स्कूलों में जल्द लागू होगा केजरीवाल का शिक्षा मॉडल

मेयर ने हस्तसाल बाजार स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का भी दौरा किया, जिसके दौरान सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि, बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम किया जाना है. मेयर ने केंद्र की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, इसके निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार में तेजी लाई जाए और इससे संबंधित सभी लंबित मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए. मेयर ने कहा कि वह वार्डों का दौरा करती रहेंगी और संबंधित विभागों द्वारा की जा रही प्रगति की समीक्षा करेंगी.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh Attack on PM Modi: AAP सांसद का नया खुलासा- मोदी ने 28 करोड़ लोगों के PF का पैसा अडानी को दिया

Last Updated : Apr 7, 2023, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details