नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर हमला कर दिया. पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद से देश मे जश्न का माहौल है. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से देश भर में खुशी का माहौल है.
राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर विपिन बिहारी और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया.
पाकिस्तान पर हमले के बाद जश्न का माहौल लोगों ने जमकर लगाए ठुमके
बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों मे पटाखे जलाए और ढोल पर खुशी में नाचे. कई जगह खुशी का इजहार करने के लिए मिठाई भी बांटी गई. इस जश्न में शामिल हुए मेयर बिपिन बिहारी से लेकर तमाम बीजेपी पार्षदों ने झूम कर अपनी खुशी जाहिर की.
इस मौके पर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है. बिपिन बिहारी सिंह में कहा कि भारत सरकार आगे भी पाकिस्तान का इसी तरह मुंहतोड़ जवाब दे.