नई दिल्लीःश्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) 2022 के रूप में मनाई जाती है. श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गणित मेले का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छात्रों ने गणित को आसानी से समझने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई.
प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) डोमेश्वर साहू भी मौजूद रहे. डोमेश्वर साहू ने छात्रों द्वारा बनाए गए गणित के प्रोजेक्ट को बारीकी से देखा और समझा. (Mathematics fair organized at Saraswati Shishu Mandir Ghaziabad)
कक्षा चार में पढ़ने वाले अविक रावत ने एटीएम मशीन का मॉडल तैयार किया. अविक ने एटीएम मशीन के मॉडल के जरिए समझाया कि किस तरह से एटीएम मशीन काम करती है. छात्रों द्वारा वृत्त, आयत, त्रिभुज, मापन, भार, मुद्रा आदि पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए. स्कूल द्वारा गणित मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि विद्या भारती के सभी स्कूलों में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने गणित के विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई है. प्रदर्शनी को लेकर क्लास टीचर द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया था. प्रदर्शनी का उद्देश्य गणित को आसानी से समझना और समझाना है.
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) डोमेश्वर साहू ने बताया कि भारत में गणित के कई बड़े विद्वानों ने जन्म लिया है. गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.