गाजियाबाद में सिलेंडर गोदाम में लगी आग नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रशासन द्वारा सील बिल्डिंग में गुरुवार शाम भयंकर आग लग गई. प्रशासन ने एक बिल्डिंग को सील तो किया था, लेकिन उसमें अवैध रूप से सिलेंडर का गोदाम चलाया जा रहा था. मौके पर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया. आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई थी. अब तक घटना में एक युवक के घायल होने की बात सामने आई है.
लीकेज की वजह से लगी आग: चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लगी थी और लीकेज होने से काफी ज्यादा भड़क गई. कोतवाली फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि तिगड़ी गोल चक्कर के पास एक मकान में आग लग गई है, जहां पर सिलेंडर रखे थे. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल की गाड़ियों के समय से आने से दूसरे हिस्से में आग नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें:Cylinder blast: संगम विहार में गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, विक्रेता की मौत; 2 अन्य हुए घायल
अवैध रूप से चल रहा था गोदाम:घटना की सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही स्थानीय पुलिस में मौके पर पहुंच गई थी. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह बिल्डिंग कुछ समय पहले सील कर दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद यहां पर अवैध रूप से सिलेंडर का गोदाम चलाया जा रहा था. पुलिस की टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें कौन जिम्मेदार है और इस घटना में किसकी लापरवाही शामिल है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और लापरवाह लोगो पर कार्रवाई भी की जाएगी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि जो युवक इस घटना में घायल हुआ है, वो धूम्रपान करने अंदर गया था. सिलेंडर में पहले से लीकेज होने से धूम्रपान के वक्त आग लग गई.
ये भी पढ़ें:Cylinder Blast In Delhi: द्वारका में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 5 लोग घायल, उखड़ गए घर के खिड़की दरवाजे