नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में उस समय हर हड़कंप मच गया, जब एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पति का मानना है कि मिर्गी का दौरा आने के बाद महिला की चुन्नी गले में फंसने से उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल घरवालों की तरफ से किसी के खिलाफ साजिश किए जाने या हत्या किए जाने के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली महिला की वजह से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति राम गोपाल ने पुलिस को बताया है कि उसे मिर्गी का दौर आता था. वह गुरुवार को छत पर गई थी. सीढ़ियों से उतरते समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा. फिर वह सीढियों से नीचे गिर गई. उन्होंने बताया कि मृतका के पति के अनुसार सीढ़ियों से गिरते समय वहां रखे गमले में उसकी चुन्नी फंस गई फिर वह उसके गले से बुरी तरह लिपट गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. घटना में अगर किसी प्रकार की किसी की कोई संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.