नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक सोसाइटी में चलती हुई लिफ्ट फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही रुक गई, जिसमें कई लोग फंस गए. करीब 15 मिनट तक लोग फंसे रहे. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
गाजियाबाद के गौर होम सोसाइटी की यह घटना है. जहां पर लिफ्ट फंस जाने की वजह से लोग परेशान हो गए. अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. दरअसल, लिफ्ट अपने गंतव्य फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही बीच में रुक गई. किसी तरह से लिफ्ट का एक हिस्सा ऊपर की तरफ खींचा गया और फिर लोगों को बाहर निकाला गया. कवि नगर इलाके में यह सोसाइटी काफी हाई प्रोफाइल है, लेकिन उसके मेंटेनेंस को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. लोग महंगा घर इसलिए खरीदते हैं कि उन्हें आधुनिक और सेफ्टी से भरपूर सुविधाएं मिल पाए, लेकिन इस तरह की घटना कहीं ना कहीं उनके मन में एक डर पैदा करती है.