दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया: मनोज तिवारी - ईटीवी भारत

मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी करना कोई गुनाह था और वह इसको संरक्षण नहीं देते थे, तो पिछले 2 सालों से विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता खत्म करवाने के लिए किसके आदेश का इंतजार कर रहे थे?

मनोज तिवारी पत्रकारों से बात करते हुए etv bharat

By

Published : Aug 2, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के मसले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी की और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सियासी जमीन को हिला कर रख दिया तो केजरीवाल ने किसके दबाव में आकर कार्रवाई की?

केजरीवाल पर मनोज तिवारी ने किया हमला


मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी करना कोई गुनाह था और वह इसको संरक्षण नहीं देते थे, तो पिछले 2 सालों से विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता खत्म करवाने के लिए किसके आदेश का इंतजार कर रहे थे? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि आम आदमी पार्टी में लोकतंत्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई उसको केजरीवाल ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

'आम आदमी पार्टी वन मैन शो की पार्टी है'

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी वन मैन शो की तरह राजनीति करने वाली पार्टी है. जिसका भारत की राजनीति में अब कोई भविष्य नहीं है. ऐसी पार्टियां बनती है और पानी के बुलबुले की तरह खत्म हो जाती है. लेकिन कपिल मिश्रा ने केजरीवाल की सियासी जमीन की ईंट से ईंट बजा दी थी, तब केजरीवाल मौन साध कर बैठे थे. जबकि हर छोटी-बड़ी घटना पर केजरीवाल तुरंत कार्रवाई करते हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल अपने खिसकते जनाधार को बचाने के लिए हर वो काम कर रहे हैं जो उन्हें एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए नहीं करना चाहिए. कपिल मिश्रा ने यदि राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए प्रचार किया है तो क्या यह गलत था?

ABOUT THE AUTHOR

...view details