दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- यमुना को कर दिया दूषित - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा से यमुना नदी में साफ पानी आता है लेकिन दिल्ली में यमुना दूषित हो जाती है.

delhi news
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Nov 27, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृष्णा नगर विधानसभा के गीता कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृष्णा नगर विधान सभा के कृष्णा नगर, गीता कॉलोनी, जगत पुरी, अनारकली वार्ड के लोगों को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस मौके पर कृष्णा नगर वार्ड प्रत्याशी संदीप कपूर गीता कॉलोनी वार्ड प्रत्याशी नीमा भगत, अनारकली वार्ड प्रत्याशी मीनाक्षी शर्मा और जगतपुरी वार्ड प्रत्याशी राजू साईं के अलावा दिल्ली प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल, कृष्णा नगर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर अनिल गोयल और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए घर देने की योजना शुरू की है. तीन हजार से भी ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, केंद्र सरकार का लक्ष्य 10 लाख से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का है. दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मकान देने का वादा किया था लेकिन दिल्ली सरकार ने एक भी मकान नहीं दिया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

ये भी पढ़ें :MCD Election: तीनों बड़ी पार्टियों के घोषणा पत्र में नहीं है MCD को आर्थिक संकट से उबारने का प्लान

उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने सिर्फ यमुना को दूषित करने का काम किया है. हरियाणा से यमुना नदी में साफ पानी आता है लेकिन दिल्ली में यमुना दूषित हो जाती है. दिल्ली नगर निगम ने बेहतरीन काम किया है. दिल्ली में सफाई व्यवस्था बेहतर है. कई घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है.

वही, कृष्णा नगर विधानसभा प्रभारी डॉ अनिल गोयल ने बताया कि मनोहर लाल खट्टर की जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे. मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से कृष्णा नगर विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details