दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने छठ घाट पहुंचकर छठी मैया का लिया आशीर्वाद - दिल्ली छठ पूजा समाचार

दिल्ली में छठ पूजा पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish sisodiya) ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग छठ घाटों (Chhath Ghat In Delhi) पर पहुंचकर छठ व्रतियों से मुलाकात की. साथ ही छठी मैया का आशीर्वाद लिया.

delhi news
मनीष सिसोदिया

By

Published : Oct 30, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish sisodiya) ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग छठ घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से मुलाकात कर छठी मैया का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर सिसोदिया ने लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठ घाट तीर्थ स्थान बन गया है. भगवान खुद यहां आकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा कि छठी मैया, छठ पूजा करने वाले और व्रत रखने वाले को दिल में जगह दें. अपना आशीर्वाद दें और खुशहाली दें. केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित 1100 छठ पूजा घाट बेहद खूबसूरती से पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में सजे हुए हैं.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

बता दें, दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 1100 जगहों पर छठ घाट की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के लिए अप्राकृतिक तालाब बनाया गया है. पानी में फूलों की पंखुड़ियों को डाला गया है. घाट को फूलों से सजाया गया है. जहां पर छठ पूजा मनाया गया.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

ये भी पढ़ें :Chhath Puja: दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

दो साल के बाद इस बार राजधानी दिल्ली में आस्था के महापर्व छठ का लोगों के बीच गजब का उत्साह दिख रहा है. आईटीओ स्थित छठ घाट पर आस्था के महापर्व की अदभुत अकल्पनीय मनमोहक छवि देखने को मिल रही है. लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आईटीओ की छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की. कल सुबह छठ वर्तियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद छठी मैया की पूजा संपन्न होगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में छठ घाटों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details