नई दिल्ली:बीते दिनों पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के धर्म पर ट्वीट को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जवाब मांगा है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया का ये ट्वीट आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले में सिसोदिया को बुधवार, 8 मई को शाम 5 बजे तक अपना जवाब दाखिल करना होगा.
पूर्वी दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय का नोटिस दरअसल पिछले दिनों दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी आतिशी के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं. इसी मामले में उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से 27 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा था- मुझे दुख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी @atishiAAP के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- आतिशी सिंह है उसका पूरा नाम, राजपूतानी है पक्की क्षत्राणी... झांसी की रानी है बच के रहना, जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.
पूर्वी दिल्ली से भी मांगा गया जवाब
जानकारी के मुताबिक इसी मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरपी सिंह, आरती मेहरा और सुभाष सचदेवा ने एमसीसी सेल को शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में मनीष सिसोदिया से जवाब देने के लिए भी कहा गया था. हालांकि, अब पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जवाब मांगा है.
नियमों का उल्लंघन माना गया
बता दें कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता लागू है. इस दौरान राजनीतिक दलों को तय नियमों के अधीन रहकर ही चुनाव प्रचार की अनुमति होती है. इस मामले में मनीष सिसोदिया के ट्वीट को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना जा रहा है, जिसमें कहा गया है कोई पार्टी कैंडिडेट ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता जो कोई म्यूच्यूअल हेट या दो दलों के बीच टकराव का कारण बन सकती है. लिहाजा सिसोदिया से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है.