नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने (Man murdered in house Ghaziabad) आया है. हत्या इतनी भयावह तरह से ही गई कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि घर में किसी के जबरन प्रवेश करने के सबूत नहीं मिले हैं. इस मामले में पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. घटना के वक्त मृतक अपने कमरे में सो रहा था जबकि उसकी पत्नी और 3 बच्चे अलग कमरे में थे. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
मृतक की पहचान मोहम्मद अयाज के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी के खुशहाल पार्क इलाके में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. शुक्रवार देर रात अचानक अयाज के चीखने की आवाज आई जिसके बाद इलाके के लोग उसके घर पहुंचे, तब तक उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.