नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक बार फिर कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करना युवक की जान पर भारी पड़ गया. कान में ईयर फोन लगाकर युवक गाने सुन रहा था, इसीलिए उसे तेज गति से आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और हादसा हो गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. मामला गाजियाबाद के सिहानी इलाके का है जहां पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश के कानों में ईयर फोन लगा हुआ था.
डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक मामला हादसे का नजर आ रहा है, क्योंकि कान में ईयर फोन लगाकर युवक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. जिस वजह से उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और हादसा हो गया. आशंका है कि उस समय युवक तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहा था. हालांकि पुलिस इस तरफ भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला सुसाइड का तो नहीं है और युवक ने कानों में ईयर फोन लगाकर जानबूझकर तो ऐसा नहीं किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पुलिस को कुछ मदद मिल सकती है. वहीं मामले में चश्मदीदों से भी बात की जा रही है.
जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह जगह रेलवे ट्रैक है और आसपास काफी सुनसान रहता है. लिहाजा यहां पर कोई सीसीटीवी नहीं है, इसलिए पुलिस के लिए इस मामले को सुलझा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन आसपास कुछ और लोग भी रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हैं या फिर इसके आसपास नजर आते हैं. उन्हीं में से कुछ चश्मदीदों से पुलिस बात कर रही है. हालांकि आपको बता दें कि पुलिस का दावा है कि यह मामला हादसे का है और अगर वाकई यह हादसे का मामला है तो फिर से सवाल उठ रहा है कि क्यों लोग अपनी जान मुश्किल में डालते हैं.