दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime Against Women In NCR: गाजियाबाद में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, हिरासत में आरोपी - चाकू से ताबड़तोड़ हमला

सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. इस घटना में युवती बाल-बाल बच गई और थाने में जाकर FIR दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 2:03 PM IST

एसीपी रजनीश उपाध्याय का बयान

नई दिल्ली:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार आरोपी युवती को बहुत समय से परेसान कर रहा था. उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था. एक तरफा प्यार में पागल एक लड़के ने इनकार करने पर लड़की के साथ इस दरिंदगी को अंजाम देना चाहा. गनीमती रही की युवती की जान बाल-बाल बच गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक, "थाना ट्रॉनिका सिटी में एक युवती द्वारा सोमवार रात को तहरीर दी गई जिसमें उसने बताया कि जाहिद नाम के व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. इस शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना में आरोपी झुलस गया है. इलाज के बाद कार्रवाई की जाएगी."

एकतरफा प्यार में चाकू से ताबड़तोड़ हमला

गौरतलब है कि, दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाशों में कानून का थोड़ा भी डर नहीं है. ऐसे में दिल्ली में क्राइम कंट्रोल करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के लाडो सराय इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक युवक लड़की पर शादी के लिए लगातार दवाब बना रहा था. दिल्ली में हुई इस घटना से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

महिलाओं के खिसाफ अपराध के आंकडे

क्या कहते हैं आंकड़े

दिल्ली महिला आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में आयोग को 6,30,288 शिकायतें मिली. इसमें से 92,004 शिकायत पर मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली महिला आयोग के चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली रेप कैपिटल बन गया है. जबसे DCW की अध्यक्ष बनी हैं, कई बार केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली पुलिस सीधे रिपोर्ट करती है.

  1. यह भी पढ़ें- Women Opinion On Safety: दिल्ली में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं महिलाएं, जानिए राय..

ABOUT THE AUTHOR

...view details