दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः अधेड़ व्यक्ति ने पार्क में की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, गिरफ्तार - पार्क में की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़

नोएडा के सेक्टर 88 के पास एक व्यक्ति पर एक नाबालिग बच्ची से पार्क में छेड़छाड़ (man arrested for molesting minor in Noida) करने का आरोप लगा है. पार्क में मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

17233164
17233164

By

Published : Dec 17, 2022, 4:46 PM IST

नोएडा में नाबालिग बच्ची से पार्क में छेड़छाड़

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 88 के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने 7 साल की एक नाबालिग बच्ची को जबरन गोद में उठाया और उसे पार्क में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ (man arrested for molesting minor in Noida) किया. वहां मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और उसे पकड़ लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उस अधेड़ शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने पीड़ित नाबालिग के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दि गया है. नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की पहचान अलीगढ़ निवासी मुकेश के तौर पर हुई है जिसे नोएडा के सेक्टर-88 से गिरफ्तार किया गया है. थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आम जनता के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय भेजने के साथ ही उसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड कर्नल के साथ फर्जीवाड़ा और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले तीन गिरफ्तार

बता दें, गाजियाबाद में भी ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है. हाल ही में एक ई-कॉमर्स कंपनी के एंप्लॉयर पर नाबालिग बच्ची ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उसे यहां नौकरी के लिए बुलाया गया था. मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी का है, जहां पर एक ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी का ऑफिस है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details