दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JEE Mains Result 2023: मलय केडिया ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन, देश के टॉप 4 स्टूडेंट्स में बनाई जगह - ईटीवी भारत दिल्ली

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले मलय केडिया ने जेईई मेन 2023 के परिणाम में टॉप 4 स्टूडेंट्स में अपनी जगह बनाई है. परिणाम आने के बाद मलय को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 10:32 AM IST

मलय केडिया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के परिणाम में टॉप 4 स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट मलय केडिया गाजियाबाद में रहते हैं۔ उनके टॉप करने के बाद उनकी चर्चा सिर्फ गाजियाबाद में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है۔ जेईई मेंस परीक्षा में मलय के 100 प्रतिशत अंक आए हैं. मलय अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. मलय और उनके परिवार ने इस खुशी के मौके पर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

जेईई मेंस एग्जाम में ऑल इंडिया फोर्थ रैंकिंग प्राप्त करने वाले मलय केडिया गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहते हैं. उन्होंने 300 में से 300 अंक लाकर परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है. तब से मलय को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. टॉप रैंकिंग की घोषणा होने पर वह ऑल इंडिया टॉप 4 में जगह बना चुके हैं, तो वहीं यूपी में वह अव्वल आए हैं.

सुबह से लेकर शाम तक की पढ़ाई:मलय केडिया का कहना है कि वह अपने सभी साथियों का शुक्रिया करते हैं, जिनकी जो रैंक आई है. वह उम्मीद कर रहे हैं कि जेईई एडवांस में भी इसी तरह की परफॉर्मेंस दें पाए. उन्होंने कहा कि परिवार में सभी लोग खुश हैं और लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया की self study के साथ-साथ कोचिंग में भी काफी सहयोग मिला है. जिससे यह मुकाम उन्होंने हासिल किया है. मलय ने पिछले कई महीनों में सुबह से लेकर रात तक नॉनस्टॉप पढ़ाई की है. वह सिर्फ खाना खाने के लिए ही ब्रेक लेते थे.

मलय के पिता भास्कर केडिया ने बताया कि मलय ने पहली बार जेईई का सपना देखा था, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है. हमें तो विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन 300 में से 300 अंक लाकर पूरे परिवार को मलय ने गौरवान्वित कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है हम कोई सपना देख रहे हैं, लेकिन यह सपना साकार हो गया है. हमारी पूरी फैमिली यही कह रही है कि अब तक सिर्फ टॉपर्स के बारे में सुना था, लेकिन अब हमारी खुद की फैमिली में टॉपर है. जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है.

मलय ने किया सैक्रिफाइस:मलय की मां श्वेता ने बताया कि एक मां होने के नाते मैं यही कहूंगी कि वह अपनी जिंदगी में इसी तरह की सफलता पाता रहे. उन्होंने बताया कि मलय ने बहुत सैक्रिफाइस किया है. वह कहीं भी नहीं जाता था. सिर्फ तैयारी में लगा रहता था. मलय की मां का कहना है कि अभी असली लक्ष्य पाना बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि वह जेईई एडवांस में भी इसी तरह का अच्छा प्रदर्शन करेगा.

ये भी पढ़ें:Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!

ABOUT THE AUTHOR

...view details