दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मधु विहार SHO हुए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में भेजे गए - दिल्ली पुलिस कोरोना

राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट आ रहे हैं. इसी बीच पूर्वी दिल्ली जिला के मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हे आइसोलेशन में भेज दिया गया.

madhu vihar sho rajeev kumar found corona positive in delhi
मधु विहार एसएचओ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 28, 2020, 3:19 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना का प्रकोप दिल्ली पुलिस के जवानों पर बहुत ही बुरे तरीके से पड़ रहा है. दिल्ली पुलिसकर्मियों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा हैे. सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कॉन्स्टेबल से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मधु विहार के एसएचओ

एसएचओ कोरोना पॉजिटिव

इसी बीच पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी जसमीत सिंह ने मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार के करोना पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि राजीव कुमार को आइसोलेशन में भेज दिया गया. मधु विहार थाने के बाकी पुलिसकर्मियों की भी जांच की जा रही है. साथ ही थाने को सैनिटाइज करने का भी काम किया जा रहा है.

आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार लगातार सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे हैं. जरूरतमंदों तक लगातार इनकी तरफ से मदद पहुंचाई जा रही थी.

Last Updated : May 28, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details