नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोन माफिया पर एक बार फिर से पुलिस का शिकंजा कसा गया है. लोन माफिया लक्ष्य तंवर की करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर दिया है. यह सभी संपत्ति अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की गई थी.
कई इलाकों में 6 प्रॉपर्टीज सीज:लक्ष्य तवर की इस बार करीब 15 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिसमें शहर कोतवाली इलाके के तुराब नगर में 4 मंजिला इमारत शामिल है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा सिहानी गेट इलाके में आवासीय कॉलोनी में मकान और एक प्लॉट को कुर्क किया गया है, जो चार करोड़ का है. वहीं कविनगर इलाके में ग्राउंड फ्लोर का एक मकान, चिरंजीव विहार में फर्स्ट फ्लोर का एक मकान और राजनगर एक्सटेंशन में तीसरे फ्लोर पर मौजूद एक ऑफिस को सीज किया गया है. कुल प्रॉपर्टी 15 करोड़ की है, जिसे कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. पुलिस का शिकंजा लगातार लक्ष्य तंवर और उसके साथियों पर कसता ही जा रहा है. फिलहाल लक्ष्य तंवर जेल में है.