नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता और सभी अपराधों के साथ ही साइबर अपराध पर भी अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जहां कमियां पाई जाएंगी, उसे तत्काल समाप्त करने का पूरा प्रयास रहेगा. यह बातें गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की दूसरी पुलिस कमिश्नर बनीं लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh became police commissioner of Noida) ने कही.
उन्होंने कहा कि पहले से सक्रिय पुलिस को और अधिक सक्रिय किया जाएगा. नोएडा को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़कर देखा जाता है, इस दृष्टि से अपराध पर अत्यधिक अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी. ट्रैफिक की समस्या भी एक बड़ी समस्या है, इसको जल्दी दूर किया जाएगा. आईपीएस लक्ष्मी सिंह लखनऊ से बीजेपी के विधायक राजेश्वर सिंह की धर्मपत्नी भी हैं.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर 2020 में बनी और यहां सबसे पहले पुलिस कमिश्नर एडीजी आलोक सिंह की तैनाती हुई. 33 महीने के कार्यकाल के बाद अब दूसरे नए कमिश्नर के रूप में आइपीएस लक्ष्मी सिंह ने चार्ज लिया है. कमिश्नर के पद का चार्ज लेने के साथ ही मीडिया से रूबरू हुई लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में कई सुधारों की बात कही.
इसमें उन्होंने कहा कि कमिश्नरी के अंदर बहुत सी गाड़ियां पुरानी हो गई है, जिनकी स्थिति को देखते हुए बदलने की जरूरत है और उन्हें जल्दी रिप्लेस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी से सटे हाईवे काफी सेंसेटिव है और उस पर होने वाली पेट्रोलिंग की स्थिति बेहतर होने की जरूरत है, जिसमें जल्द सुधार किया जाएगा.