नई दिल्ली /नोएडा:यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से कई व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिला. व्यापार मेला में कई स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया गया. उत्पादकों अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और लोगों को बेहतरीन परिणाम भी मिले. इंडिया एक्सपोमार्ट में लगे ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों ने देश के साथ दुनिया के सामने अपने उत्पादों को पेश किया.
कन्नौज के इत्र की महक दुनियाभर में: ट्रेड शो में कन्नौज के इत्र ने देश और विदेश के लोगों ने खूब पसंद किया. .यह स्टार्टअप कोरोना के समय शुरू किया गया था और यह स्टार्टअप आज देश और दुनिया में खुशबू फैला रहा है. श्रुति शांडिल्य ने बताया कि 2021 में उन्होंने एक एकड़ में ऑर्गेनिक फार्मिंग स्टार्ट की थी. उन्होंने बताया कि जो फूलों के रस को पहले कन्नौज की नालियों में बहा दिया जाता था उन्होंने उसे पर रिसर्च किया और उसके बाद उन्होंने उससे इत्र बनाने की शुरुआत की. इस इत्र को आज के युवाओं के हिसाब से ट्रेंडिंग करके बनाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है.
इनमें से कुछ को इन्होंने मॉइश्चराइजर बेस पर रखा, जबकि कुछ को ऑयल बेस पर रखा है. इसकी शुरुआत उन्होंने लखनऊ से की थी. लखनऊ में काफी मशहूर होने के बाद अब पूरे देश में उनके इत्र की डिमांड लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट, सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स के माध्यम से काफी ऑर्डर उनके पास आते हैं. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उन्हें काफी लोगों से मिलने का मौका मिला और उन्हें अपने इत्र के ब्रांड को किसी को समझने की आवश्यकता नहीं पड़ी. श्रुति ने बताया कि तिर्वा फार्मिंग के नाम से वह ऑर्गेनिक खेती करती हैं.