नई दिल्ली:राजधानी में कई जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ इस मामले में अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनमें से चार यमुनापार के बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भी आरोपी एक पार्टी के पार्षद की तरफ से यह पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर रहे थे. इस मामले में डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 2007 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी के अलावा शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क थाने में भी इस मामले में एक केस दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण पर सरकार की खिंचाई, हाईकोर्ट बोला- डायलर ट्यून 'परेशान करने वाला'
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरी ओम ने अपने बयान में कहा है कि वह सिपाही जितेंद्र के साथ बुधवार रात करीब 10 बजे पट्रोलिंग पर थे. नत्थू कॉलोनी चौक फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पाया कि एक पिलर पर पोस्ट लगा था. ब्लैक एंड वाइट इस पोस्टर पर लिखा था, 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?' उनका दावा है कि उन्होंने पोस्टर को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह मजबूती से चिपका होने के कारण हट नहीं सका. लिहाजा उन्होंने अपने मोबाइल से इसकी फोटो खींच ली. पोस्टर चिपकाने वाले के बारे में काफी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में जल आपूर्ति को लेकर राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर थाना पुलिस ने पोस्टर लगाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान दिलीप, शिवम दुबे, राहुल और राजीव के तौर पर हुई है. यह सभी मंडावली इलाके के रहने वाले हैं बताया जा रहा है कि इनके पास से 860 पोस्टर्स 20 बैनर बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.