दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में पत्रकार की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद - मधु विहार में एक पत्रकार की बाइक चोरी

पूर्वी दिल्ली में एक वरिष्ठ पत्रकार की बाइक चोरी हो गई है. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

nominal picture
सांकेतिक फोटो

By

Published : Dec 23, 2020, 12:30 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

मंगलवार सुबह चोरी हुई बाइक
पुलिस के मुताबिक, मधु विहार थाना अंतर्गत चंद्र विहार के गली नंबर 5 में विजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं. वह अपनी स्प्लेंडर बाइक घर के बाहर गली में पार्क करते थे. मंगलवार सुबह उनकी बाइक गायब हो गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बाइक से आए दो चोरों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनकी बाइक चोरी की. फिलहाल विजय कुमार की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-कनॉट प्लेस: बदमाशों ने विदेशी पत्रकार की गाड़ी से उड़ाया पैसों से भरा बैग



सीसीटीवी के आधार पर हो रही है जांच
पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसके आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details