नई दिल्ली:राजधानी के न्यू उस्मानपुर थाने में चल रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया गया. इस जॉब फेयर में उस्मानपुर सेंटर के अलावा ज्योति नगर PMKVY सेंटर से ट्रेनिंग पूरी करने वाले बच्चे भी नौकरियों के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे.
आधा दर्जन कंपनियों ने लिया हिस्सा
देशभर की आधा दर्जन नामी कंपनियों ने इस जॉब फेयर में हिस्सा लिया. इन दोनों सेंटरों से दो सौ से ज्यादा लड़के-लड़कियां इंटरव्यू देने आए.
जिनमें से डेढ़ सौ से ज्यादा को कम्पनियों ने जॉब के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया. जिन्हें जल्द ही अगले चरण के इंटरव्यू के लिए कम्पनियां अपने दफ्तर बुलाएंगी.
कराए जाते है अलग-अलग कोर्स
न्यू उस्मानपुर थाने में चल रहे PMKVY सेंटर की सीनियर इंचार्ज पूजा सिंह ने बताया कि बच्चों में जॉब के लिए इंटरव्यू देने को लेकर खासी उत्सुकता थी. हर कोई चाहता था कि कंपनी उनका सलेक्शन कर ले.