नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-116 में हुई 22 वर्षीय ईरानी युवती की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 अभी भी नोएडा पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी ईरान के दूतावास को भेज दी है. दूसरी तरफ युवती का शव ईरान नहीं जा पा रहा है. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी भागे हुए आराेपियों और उनके पासपोर्ट की जानकारी जुटाने में पुलिस नाकाम है.
हत्या के 13 दिन बाद भी शव नहीं पहुंचा ईरान, फरार आरोपियों को नहीं पकड़ सकी पुलिस - Iranian girl murder case
Iranian girl murder case: नोएडा सेक्टर-116 में ईरानी परिवार में आपस में हुए झगड़े में एक युवती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 13 दिन बाद भी मुख्य आरोपी दाउद समेत चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, उसके शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है.
Published : Jan 17, 2024, 8:27 PM IST
मुख्य आरोपी सहित 4 अभी भी फरार: युवती की हत्या मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जो ईरान के ही निवासी हैं. इनमें से तीन का वीजा एक्सपायर हो चुका है. अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों के पासपोर्ट अभी नहीं मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि फरार सभी आरोपी विदेश भाग गए हैं. कुछ दिन पहले उनमें से एक का लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास मिला था. इसके बाद पुलिस की एक टीम को नेपाल बॉर्डर छानबीन के लिए भेजा गया था. लेकिन वहां से उन्हे खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
लुकआउट नोटिस जारी करने में आ रही अड़चन:इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करने की रणनीति बनाई जा रही है, पर अभी तक लुक आउट नोटिस नहीं जारी हो पाया है. ईरानी दूतावास को पूरी घटना के संबंध में नोएडा पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है. फरार आरोपियों का वीजा पासपोर्ट पुलिस के पास न होने के चलते, उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी नहीं हो पा रहा है.