नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के थाना 113 की पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद पड़ोसी ने दूसरे के 5 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया (child was kidnapped) और फरार हो गया. इस घटना की जानकारी बच्चे के पिता ने थाने को दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर ग्रेटर नोएडा से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया. अपहरण के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज कर उसे कोर्ट भेज दिया गया है.
24 घंटे के अंदर अपहृत मासूम बरामद : नोएडा के सेक्टर- 113 थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त रिंटू को ग्रेटर नोएडा की झोपड़ी से गिरफ्तार किया है. रिंटू पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के एपेक्स एल्फाबेट सेक्टर -1 में रहता है. उसके कब्जे से पांच माह के बच्चे समीर की बरामदगी की गई है. बच्चे का पिता नोएडा सेक्टर -73 का निवासी है. उसने थाने को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले रिन्टू ने उसके अबोध पुत्र का अपहरण कर लिया है.