दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर रात भर रेंगती रही गाड़ियां, लगा लंबा जाम - police checking

गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से दिल्ली यूपी बॉर्डर को एक बार फिर सील करने का आदेश दिया गया. प्रशासन की पाबंदी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग की वजह से देर रात तक लंबा जाम लगा रहा है. लोग घंटों जाम में फंसे रहे.

Ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर

By

Published : May 27, 2020, 7:52 AM IST

Updated : May 27, 2020, 9:05 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली यूपी के गाजियाबाद बॉर्डर को एक बार फिर सील करने की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. दिल्ली से यूपी की तरफ जाने वालों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा.

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

फिर लगाई गई पाबंदी

प्रशासन की पाबंदी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग की वजह से देर रात तक लंबा जाम लगा रहा है. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. दरअसल गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से दिल्ली यूपी बॉर्डर को एक बार फिर सील करने का आदेश दिया गया.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर से दिल्ली से गाजियाबाद में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई. सिर्फ एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को ही गाजियाबाद में एंट्री की परमिशन है. दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के सभी ट्रैक को बंद कर सिर्फ सब-वे से जाने की इजाजत दी गई है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details