नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों का विरोध प्रदर्शन रविवार को 25वें हफ्ते भी जारी रहा. हर रविवार को घर खरीदार सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यही पूछ रहे हैं कि कब उनके घर की रजिस्ट्री होगी और कब उन्हें अपना घर मिलेगा. लगातार प्रदर्शन के बाद भी बिल्डर प्राधिकरण और सरकार से इन प्रदर्शनकारियों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है, जिसके चलते यह सभी लोग हर रविवार को अपना प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसे हजारों बायर्स (घर खरीदार) हैं, जिनको तय समय बीत जाने के बाद भी अभी तक अपना घर नहीं मिला है. इसके साथ ही ऐसे भी हजारों बायर्स है, जिनको घर तो मिल गया है, लेकिन उनको घर का मालिकाना हक नहीं मिला यानी रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं हुई है. ऐसे घर खरीदार हर रविवार को ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं. वे कभी बाइक रैली निकालते हैं, तो कभी प्रदर्शन कर सरकार और प्राधिकरण के सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास करते हैं. हालांकि, लगातार 25 सप्ताह बीत जाने के बाद भी इन्हें केवल आश्वासन ही मिला है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने बताया कि लगातार नई सोसायटियों से बड़ी संख्या में घर खरीदार जमा हो रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार घर खरीदारों के मुद्दे को कब गंभीरता से लेगी, यह समझ नहीं आ रहा. नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि घर खरीदारों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता. सरकार, प्राधिकरण और बिल्डरों के खिलाफ घर खरीदार लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहेंगे.