दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो की हालत की गंभीर - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो गहरे गड्ढे में जा (High speed Scorpio fell in 15 feet deep pit) गिरी. हादसे में गाड़ी में बैठे दो लोग घायल हो गए जिनका फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

High speed Scorpio fell in 15 feet deep pit
High speed Scorpio fell in 15 feet deep pit

By

Published : Dec 18, 2022, 2:19 PM IST

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गड्ढे में गिरी

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके के जीटी रोड पर शनिवार तड़के स्कॉर्पियो कार हादसे का शिकार हो (High speed Scorpio fell in 15 feet deep pit) गई. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर गिरी जिसमें 2 कार सवार घायल हो गए. फिलहाल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.

चश्मदीदों के मुताबिक घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है. यहां जीटी रोड पर जा रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर रोड के पास नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे 15 फीट गहरे गड्डे में जा गिरी. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और गड्ढे में पलटी कार में फंसे कार चालक सहित दो लोगों को बाहर निकाला. दोनों व्यक्तियों को पास के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि गड्ढे में गिरी कार को निकाल लिया गया है. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. लोगों ने बताया कि कार के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया था जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गहरे गड्ढे में जा गिरी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति यूपी से दिल्ली किसी काम से जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details