नई दिल्ली/नोएडा:स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की गई. वहीं दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. कमिश्नरी के तीनों ही जोन में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के पर्यवेक्षण व सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों व जीआईपी, डीएलएफ, पीवीआर, अंसल आदि मॉल में व आस-पास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.