नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी काफी तेज बढ़ रही है. ऐसे में हीट वेव (लू) चलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. कुछ लोगों को इससे डायरिया तो कुछ लोगों को हीट स्ट्रोक का भी असर हो रहा है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी ने बताया कि पिछले तीन चार दिन से डायरिया के तीन से चार मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं, लेकिन अभी प्रोपर हीट स्ट्रोक का कोई मरीज नहीं आया है.
राजधानी में आने वाले दिनों में गर्मी इसी तरह रहेगी और तापमान लगातार 42 से 45 डिग्री रहेगा तो हीट स्ट्रोक के मरीज भी आएंगे. हीट स्ट्रोक का खतरा फील्ड में धूप में काम करने वाले लोगों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले व लोहे की फैक्ट्री या जहां आग पर काम होता है ऐसी जगहों पर काम करने वाले मजदूर में ज्यादा रहता है. कड़ी धूप से बचाव और अन्य उपाय करके हीट स्ट्रोक से बचा जा सकता है.
अस्पताल में मरीजों की भीड़ः लोक नायक अस्पताल में एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी विभाग की उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना ने बताया कि लोक नायक में हीट स्ट्रोक के सात-आठ मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं. इनमें हीट स्ट्रोक के हल्के लक्षण होने के कारण कुछ घंटे बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जा रही है. कुछ में मामूली लक्षण होते हैं उन्हें ओपीडी से ही दवाई देकर भेज दिया जाता है. डायरिया के मरीज भी आने लगे हैं. यह सब हीट स्ट्रोक (लू) लगने के कारण हो रहा है, इसलिए लोग धूप में निकलने से बचें.
डायरिया, बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या के मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं. ये समस्या लू लगने से हो रही है. अधिक समय तक शरीर का तापमान 100 से अधिक रहता है तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.