दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के झील पार्क में मिली युवक की अधजली लाश, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस - Dead Body Found in Delhi

Dead Body Found in Delhi: दिल्ली के झील पार्क से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पार्क हत्या जैसे अपराध का नया अड्डा बनते जा रहे हैं. बीते कुछ महीनों में राजधानी के पार्कों में इस तरह की कई वारदातें सामने चुकी है. अब उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के झील पार्क से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. इस घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को बुधवार सुबह झील पार्क में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GTB अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं, उसका चेहरा बुरी तरह जल चुका है. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. देखने से लग रहा है कि उसकी बेहद बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि यह हादसा है या हत्या.

युवक का उम्र 25 से 26 वर्ष के बीच लग रहा है. पुलिस वहां लगे CCTV कैमरे से इसकी जानकारी ले रही है. शव की खबर क्षेत्र में फैलते ही काफी लोग पार्क के पास जमा हो गए थे. इस वारदात के बाद वहां के लोग सहमे हुए हैं. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह झील पार्क में जली हुई शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details