दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप - न्यू विकास नगर कॉलोनी में व्यक्ति की हत्या

गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या का मामला सामने (Grocers murder in Ghaziabad) आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की कार्रवाई कर रही है.

Grocers murder in Ghaziabad
Grocers murder in Ghaziabad

By

Published : Dec 30, 2022, 11:55 AM IST

गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में परचून व्यापारी की गला काटकर हत्या करने का मामला (Grocers murder in Ghaziabad) सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यापारी पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला किया गया. सुबह जब व्यापारी की पत्नी उठी तो उसने खून से लथपथ पति की लाश देखी. यह सनसनीखेज मामला सबको हैरान कर रहा है. मृतक की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है.

मामला गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के न्यू विकास नगर कॉलोनी का है, जहां पर शुक्रवार सुबह 60 वर्षीय मांगेराम की लाश घर में खून से लथपथ हालत में मिली. उन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जो कारण सामने आया है वह हिला कर रख देने वाला है.

बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय मांगेराम की इलाके में ही परचून की दुकान है और उनका व्यवहार भी सभी से बहुत अच्छा था. वह पिछले करीब 20 वर्ष से लोनी में ही रह रहे थे. कुछ दिन पहले मांगेराम के पुत्र अंकित का प्रेम प्रसंग पड़ोसी की पत्नी से हो गया था. जानकारी के मुताबिक अंकित और पड़ोसी की पत्नी कुछ दिन पहले संदिग्ध हालत में गायब हो गए थे. पड़ोसी सुनील का आरोप था कि उनकी पत्नी को अंकित भगा कर ले गया है, जिस वजह से लगातार झगड़ा भी हो रहा था.

इसी वजह से पुलिस को शक है कि सुनील ने इस वारदात को अंजाम दिया है हालांकि मामले में सुनील अब तक फरार है, और पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे अंकित से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि जो बातें अब तक इस केस में सामने आई हैं क्या वह वैसी ही हैं जैसी कही जा रही हैं. उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मृतक मांगेराम के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन में बदमाशों ने की गोली मारकर युवक की हत्या

यह भी पढ़ें-OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details