नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा 2 क्षेत्र में लंबे समय से सेंट्रो कारों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी एक सेंट्रो कार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एडब्यलूएचओ स्थित जनता फ्लेट के पास पुलिस वाहन चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को एक सेंट्रो कार आती हुई दिखी. पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर कार सवार ने भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम को शक हुआ और पीछा कर कार की घेराबंदी कर दी. रेडिसन होटल के सामने नाले के करीब खुद को घिरा पाकर कार सवार ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कार सवार के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. आरोपी की पहचान नोएडा के बरौला गांव निवासी दुष्यन्त चौहान के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी से बरामद सेंट्रो कार 17 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित उदमन होटल से चोरी गई थी.
सेंट्रो कारों की चोरी का लगा चुका है अर्धशतक
पुलिस के अनुसार यह गिरोह सेंट्रो कारों की चोरी का अर्धशतक पूरा चुका है. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर पार्किंग तथा सुनसान स्थानों पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया करते थे. कार चोरी करने से पहले रेकी करके पुख्ता कर लिया जाता था कि कार चोरी करने में किसी तरह का खतरा तो नहीं है. पुलिस के अनुसार आरोपी सेंट्रो कारों की चोरी के लिए एक विशेष प्रकार की मास्टर चाबी का प्रयोग करता था.
पुलिस के अनुसार मार्केट में हुंडई कारों के पार्ट्स आसानी से नहीं मिलते. वहीं मध्यम वर्ग के बीच सेंट्रो पसंदीदा कार है. ऐसे में सेंट्रो कारों को चोरी करके आसानी से अच्छी कीमतों पर बेचा जा सकता है. वहीं सेंट्रो कारों को काटे जाने के बाद मार्केट में इनके पार्ट्स के काफी खरीददार में मिल जाते हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी अपने साथियों के साथ सेंट्रो कार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उस समय भी पुलिस ने आरोपी को लगभग 3 दर्जन चोरी की सेंट्रों कार के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दुष्यंत चौहान सेंट्रो कारों का शौकीन था वह सेंट्रो कारों की चोरी करता था और उनके पार्ट्स बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. दुष्यंत पर नोएडा में 4 दर्जन से ज्यादा चोरी व अन्य मामले दर्ज है. आरोपी को पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है और इसका लंबा अपराधिक इतिहास है.
ग्रेटर नोएडा: सेंट्रो कार चोरी करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल - accused was admitted to hospital for treatment
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एडब्यलूएचओ स्थित जनता फ्लेट के पास पुलिस वाहन चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान सेंट्रो कारों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया.
Etv Bharat