दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जेके टायर ने बौमा कॉन एक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ-द-रोड टायर्स लॉन्च किए - bauma conexpo 2023

जेके टायर के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कहा कि जेके टायर ने कई अत्याधुनिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. ऑफ-द-रोड टायर सेगमेंट में हमारी मजबूत स्थिति इनोवेशन्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हम ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं, जो सबसे चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दें और टिकाऊ बने रहें. हमें विश्वास है कि ये तीन नए टायर अपनी कैटेगरी में बेहतरीन साबित होंगे और ओटीआर टायर बाजार में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे.

जेके टायर ने बौमा कॉन एक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ-द-रोड टायर्स लॉन्च किए
जेके टायर ने बौमा कॉन एक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ-द-रोड टायर्स लॉन्च किए

By

Published : Jan 31, 2023, 8:30 PM IST

जेके टायर के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बौमा कॉन एक्सपो 2023 का आयोजन किया जा रहा है. देश के अग्रणी टायर निर्माताओं में से एक भारतीय टायर उद्योग में इनोवेशन्स लाने में अग्रणी रही, जेके टायर ने मंगलवार को बॉमा कॉनएक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ-द-रोड (ओटीआर) टायर्स लॉन्च किए. ये नए 26.5-25 Loader Champ 28PR E4/L4 TL, 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA 6PR TL vkSj 23X5.7-12 JET TRAX SUPER II 4PR TL कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाएंगे.

अल्ट्रा लार्ज ओटीआर टायर कैटेगरी में लीडर, कंपनी भारत के सबसे बड़े टायर साइज- 40.00-57, 12 फीट डायामीटर और तकरीबन 3400 किलोग्राम वजन- के निर्माण में अग्रणी है. कंपनी ने दो सबसे बड़े ऑफ-द-रोड टायर, 12 फीट ऊँचाई और लगभग 3.4 टन के VEM 045 के लिए प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उद्योग जगत एवं खनन की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादों की व्यापक रेंज पेश करती है.

इसे भी पढ़ें:Adani Enterprises FPO : हिंडनबर्ग रिपोर्ट 'बेअसर', अडाणी का FPO हिट, फुली सब्सक्राइब्ड

कंपनी के टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कहा कि जेके टायर ने कई अत्याधुनिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. ऑफ-द-रोड टायर सेगमेंट में हमारी मजबूत स्थिति इनोवेशन्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हम ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं, जो सबसे चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दें और टिकाऊ बने रहें. हमें विश्वास है कि यह तीन नए टायर अपनी कैटेगरी में बेहतरीन साबित होंगे और ओटीआर टायर बाजार में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि 26.5-25 Loader Champ 28PR E4/L4 TL व्हील लोडर्स एवं आर्टिकुलेटेड डम्पर्स के लिए डिजाइन किया गया प्रीमियम हैवी-ड्यूटी प्रोडक्ट है, जो विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैड पैटर्न के साथ ज़्यादा टैक्शन एवं बेहतर माइलेज देता है. साथ ही खनन की मुश्किल परिस्थितियों में भी रेजिस्टेन्स को कम करता है. इसके अलावा स्किड स्टीयर लोडर्स के लिए दो नए टायर 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA और 23X5.7-12 JET TRAX SUPER II भी लॉन्च किए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

ये टायर मटीरियल हैंडलिंग उपकरणों एवं अन्य प्रकार के निर्माण उपकरणों के लिए (नॉन-हाईवे सर्विसेेज़/एनएचएस के लिए) तैयार किए गए हैं. टायर में मौजूद सिलिका आधारित टैड कम्पाउंड इसे बेहतर रेजि़स्टेन्स देता है और टूट-फूट से सुरक्षित रखता है. इन टायरों में मजबूत चौड़ी दीवार और रिम गार्ड है, जो बाहरी नुकसान से ज़्यादा सुरक्षा देते हैं और रिम के निकले हुए किनारे में भी वाहन को नुकसान से बचाते हैं.

ये भी पढ़ें: Economic Survey 2023: अगले वित्त वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार घटकर हो सकती है 6.5 प्रतिशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details