नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं, तो वहीं अब धुंध भी लोगों के लिए आफत बन चुका है. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं, जिसका सीधा असर विजिबिलिटी पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ लोगों को बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ धुंध आंखों में जलन पैदा कर रहा है. हालात यह हैं कि सड़कों पर दिन में लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक एक्यूआई:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन इलाके का एक्यूआई 496 और नॉलेज पार्क पांच इलाके का एक्यूआई 485 दर्ज किया गया. बता दें कि 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित होने का खतरा रहता है.
दिल्ली में भी हालात बदतर:वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 468 और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया. दोनों ही शहरों के हालात काफी खराब हो गए हैं. गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. सुबह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.