नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण ने 26 हजार 350 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. यहां पर कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध कॉलोनियां बनाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. प्राधिकरण की इस कार्रवाई में जमीन खाली कराई गई. जमीन की कीमत 72 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग और भूलेख विभाग को प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण के वर्क सर्कल 3 के प्रभारी आरए गौतम और एसडीएम जितेंद्र गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को पटवारी गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पतवाड़ी गांव के खसरा नंबर 557, 561, 562, 568, 619 और 622 नंबर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. प्राधिकरण के बुलडोजर ने मंगलवार को की गई कार्रवाई के दौरान 26 हजार 350 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध कब्जे को ढहा दिया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
प्राधिकरण कि इस जमीन पर कॉलोनाइजर ने यहां अवैध कॉलोनी काटने के साथ ही दुकानें भी बना रखी थीं. इसके साथ ही जमीन पर अवैध क्रेशर भी लगा रखे थे. प्राधिकरण को अवैध निर्माण के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण ने कार्रवाई की. यह अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा 10 के नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कॉलोनाइजर पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते प्रशासन स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को अधिसूचित जमीन पर कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया.