नई दिल्ली/नोएडा: सड़कों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के ऊपर फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. इन फुटओवर ब्रिज के बन जाने से आम लोगों को सड़क पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी. ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से सड़कों पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अब आठ जगहों पर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.
पीपीपी मॉडल से बनेंगे ब्रिज: टेंडर में भाग लेने वाली कंपनियों का चयन करने के बाद फोटो पर ब्रिज बनाने का काम शुरू हो जाएगा. यह फुटओवर ब्रिज पीपीपी मॉडल के अंतर्गत बनाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा को तीन जोन में बांटते हुए कुल आठ जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने, ओमेगा शॉपिंग कंपलेक्स, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास, निराला स्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इको विलेज के सामने बनाए जाएंगे.