दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए जारी किया टेंडर, फिलहाल 8 साइटों पर होगा निर्माण - construction will be done on 8 sites

Authority issues tender to build footover bridge: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. कंपनियों का चयन होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्राधिकरण ने फिलहाल आठ जगहों पर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सड़कों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के ऊपर फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. इन फुटओवर ब्रिज के बन जाने से आम लोगों को सड़क पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी. ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से सड़कों पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अब आठ जगहों पर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.

पीपीपी मॉडल से बनेंगे ब्रिज: टेंडर में भाग लेने वाली कंपनियों का चयन करने के बाद फोटो पर ब्रिज बनाने का काम शुरू हो जाएगा. यह फुटओवर ब्रिज पीपीपी मॉडल के अंतर्गत बनाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा को तीन जोन में बांटते हुए कुल आठ जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने, ओमेगा शॉपिंग कंपलेक्स, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास, निराला स्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इको विलेज के सामने बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:GNA: प्राधिकरण के दो दिनों के ड्रा में 290 आवेदकों को मिला अपना घर, प्राधिकरण को होगी 130 करोड़ रुपये की आमदनी

भविष्य में और बनेंगे ब्रिज: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में काफी दिनों से फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी. इसको देखते हुए आठ जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कुछ अन्य जगहों को भी चिह्नित किया जाएगा, जहां पर निकट भविष्य में फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. यह फोटो ओवरब्रिज पीपीपी के अंतर्गत डीबीएफओटी ( डिजाइन, बिल्ट, फंड, ऑपरेट व ट्रांसफर) के पैटर्न पर बनाए जाएंगे, जिनसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रत्येक माह करीब 9 लाख रुपए की आमदनी होगी.

ये भी पढ़ें:ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के कार्यालय से लाखों लोगों को मिलेगी सहूलियत, एसीईओ यहा करेंगी शिकायतों का निस्तारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details