नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र किए जा रहे हैं उपाय का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार बस अड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान आनंद विहार बस अड्डे पर यूपी से आई, प्रतिबंधित डीजल और बीएस 3, बीएस 4 की गाड़िया नजर आई, जिसे देखकर गोपाल राय ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई.
इस दौरान गोपाल राय ने कहा की हमने यहां आकर देखा कि दिल्ली में जिस bs3 और bs4 के बसों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद काफी तादाद में वह बसें आनंद विहार बस अड्डे पर खड़ी मिली. अधिकारियों को इन बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसी गाड़ियों को यहां भेजना बंद करें. इसे रोका जाए ताकि हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें.