नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर चोर द्वारा बिल्डिंग में दाखिल होने और चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. चोर ने फ्लैट से करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. इसके साथ ही हजारों रुपये की नकदी की भी चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि यह एक व्यापारी का घर है. इस बारे में सोमवार रात पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 के गिरधर प्लाजा का है. यहां रहने वाले व्यापारी के घर पर उनकी गैरमौजूदगी में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. व्यापारी सुबह अपने काम पर गया था और जब शाम को वह लौट कर आया तो फ्लैट का ताला टूटा पाकर हैरान रह गया. बताया गया कि चोर गिरधर प्लाजा में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर दाखिल हुआ था. पुलिस को यह सुराग सीसीटीवी कैमरे से मिला है. गिरधर प्लाजा काफी व्यस्त जगह पर स्थित है और पास में ही पुलिस थाना भी है. ऐसे में चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना कई सवाल खड़े करता है.