नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से दो युवतियों के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एलिवेटेड रोड के एंड प्वाइंट के किनारे का बताया जा रहा है. वीडियो में दो युवतियां गाड़ी के आगे डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं जिस पर केक रखा हुआ है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट (girls dancing on side of elevated road) गई है.
वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में दोनों युवतियां गाड़ी के बोनट पर केक रखकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि थोड़ी सी गलती की वजह से यहां पर कोई हादसा हो सकता था क्योंकि एलिवेटेड रोड से गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से गुजरती हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने साफ तौर पर निर्देश दिया हुआ है कि अगर कोई भी व्यक्ति सेल्फी खिंचवाने के लिए या फिर वीडियो बनाने के लिए कोई स्टंट या डांस आदि करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.