नई दिल्ली:राजधानी मेंचलती कार में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने (Girl gangraped in moving car in Delhi) आया है. आरोप है कि कार सवार दो लोगों ने पूर्वी जिले के प्रीत विहार इलाके से एक युवती को कार में ले जाकर चलती कार में पिस्टल की नोंक पर गैंगरेप किया और उसे दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल इलाके की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय पीड़िता की साल 2017 में शादी हुई थी लेकिन उसका रिश्ता 15 दिन बात ही रिश्ता टूट गया. पीड़िता प्राइवेट कंपनी में टेलीकॉलर के तौर पर कार्यरत है और उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. इसी साइट के माध्यम से एक लड़का उससे संपर्क में आया, लेकिन वह उसे पसंद नहीं आया. पीड़िता का आरोप है कि 12 दिसंबर को उसी लड़के ने उससे संपर्क किया था.
इसके बाद आरोपी ने 13 दिसंबर को पीड़िता से दोबारा संपर्क कर उसे मिलने बुलाया लेकिन युवती ने मना कर दिया. लेकिन जब आरोपी ने पीड़िता से बार-बार मिलने की गुजारिश करने लगा तो युवती मिलने को तैयार हो गई. इसके बाद वह 13 दिसंबर को ही आरोपी से मिलने के लिए निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन स्थित एक दुकान के पास गई, जहां कुछ देर बाद लड़का अपने एक साथी के साथ कार में पहुंचा. आरोपी युवती को कार में बिठाकर कनॉट प्लेस के ले गए जहां तीनों ने खाना खाया.