दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vehicle thief gang Busted: गाजियाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो गाड़ियों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Mar 11, 2023, 4:56 PM IST

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक साथ गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 गाड़ियां, कटे हुए गाड़ियों के पार्ट्स और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

पुलिस ने बताया शातिर चोर ऑन डिमांड चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी पिछले 1 महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि सभी आरोपी मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह गाड़ियों पर फर्जी नंबर लगा लिया करते थे.

पुलिस ने बताया कि यह चोर बड़े ही शातिर हैं, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक दूसरे के कहे अनुसार चोरी की योजना का खाका तैयार किया करते है. ये शातिर गाड़ी की रेकी कर कुछ ही सेकंड में इसे चुरा लिया करते थे, इनके दूसरे साथी उस गाड़ी को गोदाम में ले जाकर पार्ट-पार्ट कर दिया करते थे. फिर उन पार्टों को चलते-फिरते कबाड़ी को औने-पौने दाम में बेच दिया करते थे.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad couple murder: लापता Tax Assistant और उनकी पत्नी का शव गंग नहर के जंगलों में मिला, जांच में जुटी पुलिस

लाखों की गाड़ी बेचते थे कोड़ियों के दाम:चोरों के इस गैंग के चार सदस्य जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. वहीं 2 सदस्य मेरठ रोड पर बने मछली गोदाम में ले जाकर गाड़ियों को काट दिया करते थे. छोटी गाड़ी चुराने के एवज में इन चारों लोगों को ₹17,000 मिला करते थे. वहीं बड़ी गाड़ियों के चुराने के बाद जो कीमत उन्हें मिलती थी वह 30,000 हुआ करती थी. इस तरह ये लाखों की गाड़ियों को कौड़ियों के दाम बेज दिया करते थे.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में 24 घंटे में दो मासूमों के साथ घिनौनी वारदात, हिरासत में दो नाबालिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details