नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक साथ गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 गाड़ियां, कटे हुए गाड़ियों के पार्ट्स और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
पुलिस ने बताया शातिर चोर ऑन डिमांड चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी पिछले 1 महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि सभी आरोपी मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह गाड़ियों पर फर्जी नंबर लगा लिया करते थे.
पुलिस ने बताया कि यह चोर बड़े ही शातिर हैं, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक दूसरे के कहे अनुसार चोरी की योजना का खाका तैयार किया करते है. ये शातिर गाड़ी की रेकी कर कुछ ही सेकंड में इसे चुरा लिया करते थे, इनके दूसरे साथी उस गाड़ी को गोदाम में ले जाकर पार्ट-पार्ट कर दिया करते थे. फिर उन पार्टों को चलते-फिरते कबाड़ी को औने-पौने दाम में बेच दिया करते थे.