नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप आईफोन के शौकीन हैं और बिना किसी ऑथेंटिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, गाजियाबाद में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों पर आईफोन मोबाइल देने का दावा करके लोगों को ठगने वाले गैंग का खुलासा किया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मामला गाजियाबाद में साइबर सेल पुलिस से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, साइबर सेल को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इंस्टाग्राम पर लोगों को आईफोन का झूठा विज्ञापन दिखाकर ठगी किया जा रहा है. यही नहीं ठगों ने फर्जी बिल भी दिखाए गए थे, लेकिन आईफोन नहीं दिया. मामले में पुलिस ने मोहित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर उसके चार साथी भी पकड़े गए.