नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तीन युवकों ने नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की भी पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. जुर्म को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी इस बात का जश्न मना रहे थे कि कोई उन्हें पकड़ नहीं सकता. मगर पुलिस के हाथ एक ऐसा सबूत लगा जिसके बाद आरोपियों की बनाई झूठी कहानी से पर्दा उठ गया.
नाबालिग था मूकबधिर
मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके के थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस एक नाबालिग लड़के की मौत के मामले की जांच कर रही थी. दरअसल बच्चे की गंग नहर में डूबने से मौत होने की बात बताई गई थी. यह बात बताने वाले तीन युवक थे. मगर परिवार को शक हुआ और पुलिस को मामले में शिकायत दी गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की और बारीकी से पूरे मामले को समझा. जिन युवकों के साथ बच्चा गया था उन्होंने पूछताछ में बार-बार पुलिस को एक ही बात बताई कि बच्चा उनके साथ गंग नहर में नहा रहा था और डूब गया.
पुलिस ने सभी के बयान चेक किए मगर तीनों एक ही बयान देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा लगता था कि बयान रटा हुआ है. मगर पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत ने पूरे मामले को बदल कर रख दिया. यह कोई हादसे का मामला नहीं था. दरअसल नाबालिग मूक-बधिर लड़के की कुकर्म के बाद हत्या की गई थी. शनिवार को मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.