नई दिल्ली:गाजियाबाद पुलिस ने कथित गैंगरेप (ghaziabad gang rape case) का आरोप लगाने वाली महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पुलिस ने मामले में यह दावा किया था कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप फर्जी थे. पुलिस ने का दावा किया था कि महिला और उसके साथियों ने संपत्ति विवाद का समाधान करने के लिए गैंगरेप की झूठी कहानी बनाई थी.
पुलिस ने बताया कि महिला के मित्र आजाद और उसके दो साथियों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया आजाद की लोकेशन ठीक उसी जगह पर पाई गई थी जहां पर महिला कथित रूप से बेसुध हालत में मिली थी. वहीं पुलिस ने महिला की जिद पर उसे जीटीबी अस्पताल में कराया था. जांच में सामने आया कि महिला के साथ रॉड वाली घटना गलत थी. पुलिस को यह भी शक था कि जिस बोरी में महिला मिली है उस बोरी को भी गैंगरेप की कहानी को सही साबित करने के लिए मौके पर रखा गया था.
वहीं आजाद की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हुआ कि वह महिला का मित्र है और उसपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि आजाद का एक संपत्ति विवाद चल रहा था जिसका समाधान करने के लिए उसने महिला के माध्यम से तीन लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. शनिवार को महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के तुरंत बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.