नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को ओपन डिबेट के लिए चुनौती दी थी. इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा 'डर तो मुझे पाकिस्तान से भी नहीं लगा तो डिबेट क्या चीज है'.
गंभीर ने कहा कि मैं डिबेट के लिए तैयार हूं. मैं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ओपन बहस के लिए चैलेंज करता हूं.
जनता के बीच हो डिबेट
अपने भाषण में उन्होंने कहा 'केजरीवाल जी ने साढ़े चार साल लिए इस राजनीति में और मुझे केवल चार-पांच दिन हुए हैं. गंभीर ने कहा कि साढ़े चार साल का सिर्फ आधा समय वो मुझे दें. वक्त भी उनका होगा और जगह भी उनकी होगी, लेकिन डिबेट जनता के बीच में होगी ना कि टि्वटर या बंद कमरे में'.
गौतम गंभीर का CM केजरीवाल को ओपन डिबेट चैलेंज आगे गंभीर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 'आप' प्रमुख मेरे इस चैलेंज को जनता के बीच में आकर कबूल करेंगे. पिछले साढ़े चार साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को ठगा है. उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है. अब ये सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कर लोगों को गुमराह कर रही है.
'लोगों की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़'
गौतम गंभीर ने कहा कि कई ऐसे नेता आये जिन्होंने दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने का सपना दिखाया, लेकिन हम अपनी दिल्ली को दिल्ली बनाएंगे.
जहां पर लोगों को स्वच्छ हवा, साफ पानी मिल सके. गंभीर ने कहा कि मैं सत्ता में आने के लिए लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है उसे भूलना मुश्किल है.