दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

70 दिन 70 मुद्दे: स्वच्छ पानी को तरस रहे गांधी नगर के लोग, खरीद कर पी रहे हैं पानी

आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी का देने का दावा करें लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. ईटीवी भारत की टीम जब अपने खास कार्यक्रम 70 दिन 70 मुद्दे के तहत गांधीनगर विधानसभा पहुंची तो लोग स्वच्छ पानी को तरसते नजर आए.

Gandhi Nagar assembly main issues delhi chunav 2020
स्वच्छ पानी को तरस रहे गांधी नगर के लोग

By

Published : Dec 12, 2019, 6:22 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 2020 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर 70 दिन 70 मुद्दे कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सामने ला रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम गांधी नगर विधानसभा पहुंची. यहां के स्थानीय लोग स्वच्छ पानी को तरसते नजर आए.

स्वच्छ पानी को तरस रहे गांधी नगर के लोग

'सालों से आ रहा है गंदा पानी'
ईटीवी भारत की टीम को गांधीनगर विधानसभा के लोगों ने बताया कि इलाके में सालों से गंदा पानी आ रहा है. गंदा और बदबूदार पानी आने की वजह से उन्होंने जल बोर्ड का कनेक्शन बंद कर दिया है. यह लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं .

'पानी के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार'
क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर जब हमने पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी से सवाल किया तो उन्होंने पानी की समस्या का ठीकरा केजरीवाल सरकार पर फोड़ दिया. अनिल वाजपेयी ने कहा जब से उनकी सदस्यता गई है तब से इलाके में पानी की समस्या सामने आई है .इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. उनकी सदस्यता जाने के बाद अधिकारी उनकी नहीं सुनते है .

'15 दिनों के अंदर होगी समस्या दूर'
ईटीवी भारत के सवाल उठाए जाने के बाद अनिल वाजपेयी ने कहा कि 15 दिनों में गांधी नगर में पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा अगर 15 दिन के अंदर में गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिलेगा तो वह जल बोर्ड दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details