दिल्ली में शटरिंग गिरने से 4 मजदूर घायल नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत न्यू अशोक नगर में स्वागत द्वार के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में 4 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
स्थानीय विधायक रोहित कुमार अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की, इसके साथ ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस हादसे को लेकर भाजपा पार्षद ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.
स्थानीय विधायक ने स्वागत द्वार में शटरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान शटरिंग भर-भरा कर गिर गया और वहां काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. साथी मजदूर और स्थानीय लोगों ने मिलकर मलवे में दबे मजदूरों को निकाला. उसके बाद घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उन्होंने खुद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
बता दें कि द्वार का निर्माण विधायक निधि फंड से किया जा रहा है. निर्माण कार्य दिल्ली नगर निगम की देखरेख में किया जा रहा है. यहां ये भी पता चला है कि बिना कोई सुरक्षा उपाय के ही निर्माण कार्य मजदूर कर रहे थे. विधायक ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर भाजपा पार्षद संजीव सिंह का कहना है कि क्षेत्र में प्रवेश द्वार की जरूरत नहीं है. प्रवेश द्वार बन जाने से सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत होगी, लोग इसके खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें:
- नोएडा में इवनिंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला, वीडियो आया सामन