दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder: सौ रुपए के लिए ढाई साल पहले हुआ था झगड़ा, अब दोस्त ने ही मार डाला - Ghaziabad crime

गाजियाबाद में आपसी विवाद में दोस्तों ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. 12 जून को युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. तब से पुलिस आरोपी की तलाश में थी. अब पुलिस ने मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

By

Published : Jun 18, 2023, 7:55 PM IST

युवक की हत्या कर लाश को जलाया

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसारचारदोस्तों ने अपने ही एक दोस्त को पहले पार्टी के बहाने बुलाया. फिर उसे जमकर शराब पिलाई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी और लाश को करीब 40 किलोमीटर दूर खेत में ठिकाने लगा दिया. यही नहीं बॉडी को आग के हवाले किया गया. पुलिस ने मामले में चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में जो हत्या करने का जो मामला सामने आया है, वह चौंकाने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला है क्या?

गाजियाबाद पुलिस ने सुमित नाम के एक आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. मामला हत्या से जुड़ा हुआ है. 12 जून को गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबूपुर गांव में एक जली हुई लाश पुलिस को मिली थी. शव की पहचान के लिए सभी थानों में फोटो भेजा गया. बाद में मृतक युवक की पहचान प्रिंस नाम के युवक के रूप में हुई, जो गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का रहने वाला था. निवाड़ी से यह इलाका करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है. हालांकि खेतों के रास्ते रास्ता थोड़ा छोटा है.

..तो इसलिए दोस्त ने कर दी हत्या: पुलिस इस हत्याकांड के मामले की जांच में जुट गई. मृतक प्रिंस के परिवार से जानकारी जुटाई गई. पता किया गया कि आखिरकार प्रिंस की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. परिवार ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी थी. बस फिर क्या था. जांच आगे बढ़ी और पता चला कि 11 जून को प्रिंस की हत्या की गई थी. तब से वह लापता चल रहा था. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि सुमित और उसके साथी थे.

बताया जा रहा है कि सुमित और उसके साथियों के साथ प्रिंस की गहरी दोस्ती थी. लेकिन फिर भी दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. इसके पीछे का कारण जानकर पुलिस भी हैरान है. बताया जा रहा है दो ढाई साल पहले महज 100 रुपए को लेकर सुमित और प्रिंस का झगड़ा हो गया था. इस बीच उनके बीच दुश्मनी हो गई थी. बाद में यह दुश्मनी फिर से दोस्ती में बदल गई. लेकिन सुमित तब से रंजिश पाले बैठा था. उसी का बदला लेने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Murder: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, 2 गिरफ्तार

पहले की पार्टी और फिर की हत्या:सुमित ने अपनी दोस्ती और विश्वास को तोड़ दिया. उसने 11 जून को प्रिंस को उसके घर से बुलाया और बाकी साथियों के साथ मिलकर प्रिंस को जमकर शराब पिलाई. गाड़ी में ही बेहोशी की हालत में प्रिंस की हत्या कर दी गई और लाश को एक खेत में ठिकाने लगाकर उसे जला दिया गया. जाहिर है दोस्ती दुश्मनी और लाश को आग लगाने का यह मामला काफी खौफनाक है. इस वारदात के बाद प्रिंस के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. वह आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले ने दोस्ती के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: मंगोलपुरी में गाली देने से मना किया तो युवक की चाकू गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details